NPCIL भर्ती 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने 284 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में ट्रेड, डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद शामिल हैं।
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट npcil.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी, और उम्मीदवारों को माहवारी स्टाइपेंड भी मिलेगा। आवेदन पत्र को भरे हुए रूप में डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए निर्धारित पते पर भेजना होगा।
NPCIL भर्ती 2025 नोटिफिकेशन अपडेट
NPCIL में कुल 284 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिनमें 176 पद ट्रेड अप्रेंटिस, 32 पद डिप्लोमा अप्रेंटिस, और 76 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए हैं। जिन के लिए आवेदन फोरम शुरू हो चुके है, ध्यान रहे आवेदन करने वाले उमीदवार को बता दे की इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख 21 जनवरी 2025 रखी गई है, जिन के लिए आप समय रहते हुए अपना आवेदन कर सकते है।
NPCIL भर्ती पात्रता एवं योग्यता
NPCIL भर्ती के लिए पात्रता एवं योग्यता के अनुसार, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए, जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा स्थापित तकनीकी शिक्षा बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या सामान्य स्ट्रीम (बीए, बीएससी, बीकॉम आदि) में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
![](https://ekbaraur.in/wp-content/uploads/2025/01/NPCIL-Recruitment-2025-1024x576.jpg)
इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जो पद के अनुसार निर्धारित की गई है।
Educational Qualification | Age Limit |
ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस | 18 to 26 years, |
NPCIL भर्ती के तहत वेतन संरचना इस प्रकार है: ट्रेड अप्रेंटिस को 7700 रुपए प्रतिमाह, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 रुपए प्रतिमाह, और ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।
NPCIL भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर आवेदन फाॅर्म डाउनलोड करें। और इसे सही से भरे हुए आवेदन पत्र को डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए इस पते पर भेजें पता- उप प्रबंधक (एचआरएम), एनपीसीआईएल, काकरापार गुजरात साइट, अनुमाला-394651, ता. व्यारा, जिला. तापी, गुजरात.
NPCIL भर्ती के 284 पदों के लिए चेक लिंक
Official Notification- Click Here
Official Website– Click Here
Other Government Job Updates- ekbaraur